HomeUttarakhandTehri Garhwalउत्तराखंड के राजेश भंडारी बने वायुसेना में उप प्रमुख, क्षेत्र में खुशी...

उत्तराखंड के राजेश भंडारी बने वायुसेना में उप प्रमुख, क्षेत्र में खुशी की लहर

Uttarakhand News | देवभूमि उत्तराखंड की झोली में एक और सफलता आई है। पूर्व सीडीएस और पूर्व सेना प्रमुख के बाद अब उत्तराखंड के एक और बेटे राजेश भंडारी ने वायुसेना में ऊंचा ओहदा पाया है। टिहरी जिले के रहने वाले राजेश भंडारी (Rajesh Bhandari) को वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है। उनकी नियुक्ति एयरफोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हुई है।

राजेश भंडारी की शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई है। वे 15 दिसंबर 1990 को एयरफोर्स में कमीशन्ड ऑफिसर हुए थे। उसके बाद एक फरवरी 2022 को एयर कमोडोर पद पर पदोन्नत हुए थे। राजेश भंडारी के पिता स्व. ललित सिंह भंडारी एसएसबी से एसएसपी रिटायर्ड थे जबकि माता स्व. रामेश्वरी देवी गृहणी थी। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसायी हैं जबकि बड़ी बहन सुनीता नेगी चंडीगढ़ और सावित्री भंडारी जोधपुर में निवासरत हैं। वे दोनों बैंक से रिटायर्ड हैं।

वाइस मार्शल Rajesh Bhandari की पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के गोयंका स्कूल शिक्षिका रही हैं जबकि बेटी स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बैंगलुरू से एमबीए कर रहे हैं। प्रवीण भंडारी ने बताया कि एयर कमोडोर भंडारी शादी, सार्वजनिक समारोह और पूजा-अर्चना कार्यक्रमों में गांव जरूर आते हैं। अभी चार माह पहले ही वे गांव में आयोजित सामूहिक पूजा में शामिल होने गांव आए थे।

Uttarakhand : आईएफएस अफसरों के तबादले – Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments