अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ-साथ मानवता का भी धर्म निभाते हुए कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे कार्मिकों को प्रतिदिन कोरोना वॉरियर ऑफ द डे से सम्मानित किये जाने का क्रम जारी है। आज सोमवार को पुलिस डिपार्टमेंट के एचसीपी राजेंद्र सिंह बिष्ट और कानि महेंद्र सिंह गनघरियों को इस महत्वपूर्ण सम्मान से विभूषित किया गया।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एचसीपी वाचक कार्यालय राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों से प्राप्त कोरोना सम्बन्धित प्रपत्रों, आदेश-निर्देशों की समय से सूचना तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किये जाने के अतिरिक्त कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत फील्ड ड्यूटी भी लगन व मेहनत से किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं कानि 225 सपु महेन्द्र सिंह गनघरिया द्वारा सीसीटीएनएस कार्यालय में नियुक्त रहते हुए कोरोना काल में अल्मोड़ा जनपद से मेडिकल समस्या हेतु अन्य जनपदों में जाने वालों के ई-पास आवेदनों का समय से निस्तारण किये जाने एवं जिन लोगों को ई-पास फाॅर्म भरे जाने की नहीं थी एवं मदद की फरियाद पर उनके फाॅर्म भरे जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। दोनों योद्धाओं को आज सम्मानित किया गया।
अल्मोड़ा : पुलिस विभाग के राजेंद्र सिंह बिष्ट और महेंद्र सिंह गनघरिया आज के कोरोना योद्धा, मिला कोरोना वॉरियर ऑफ द डे का सम्मान
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने…