मुंबई। फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) सिनेमाघरों में सुपरहिट होने के बाद आज शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। RRR के फैंस अब फिल्म को Netflix पर देख सकते है।
फिल्म में दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता राम चरण, जूनियर एनटीआर, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।
सिनेमाघरों में 25 मार्च को हुई RRR रिलीज
यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, रिलीज होने के बाद फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी और 1,000 करोड़ रूपये कमाई करने वाली सूची में शामिल हो गयी। फिल्म का हिंदी वर्जन पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दो जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज ही रिलीज हो रही है।
गौरतलब है कि आरआरआर फिल्म (RRR Movie) के हिंदी वर्जन में 273.06 करोड़ रूपये की कमाई की है और वर्ल्डवाइड कमाई करीब 1,100 करोड़ रूपये है।
ओटीटी फैन्स हैं खुश
याद दिला दें कि हाल फिलहाल में ओटीटी पर फिल्म देखने वाले दर्शक काफी खुश हैं। एक ओर जहां कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती जा रही हैं तो वहीं कई बड़ी फिल्में भी ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार हैं। हाल ही में केजीएफ 2, रेंट पर अमेजन प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए आ गई तो दूसरी ओर जॉन अब्राहम की अटैक और शाहिद कपूर की जर्सी भी दस्तक देने के लिए तैयार हैं।
Netflix ने दी जानकारी
नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पहले एलान किया था कि फिल्म का हिंदी वर्जन 2 जून को स्ट्रीम किया जाएगा, मगर गुरुवार को प्लेटफॉर्म ने जानकारी दी कि आरआरआर हिंदी 2 जून के बजाए 20 मई को ही स्ट्रीम कर दी जाएगी। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि आपने कहा, आप उनसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते, हम भी नहीं। आरआरआर सिर्फ 24 घंटों में आपके पास आ रही है।