सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक गांधी पार्क में धरना दिया और नारेबाजी की। समिति जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पिछले सालों से उठाते आ रही है और लगातार आंदोलन जारी रखे हुए है।
उल्लेखनीय है कि समिति शुरू से ही प्राधिकरण का विरोध कर रही है, क्योंकि इससे पहाड़ के लोगों को कई तरह की समस्याएं पैदा हो गई हैं। इधर लंबे समय से समिति प्रत्येक मंगलवार को इसके विरोध में दो घंटे का धरना—प्रदर्शन कर रही है। आज भी धरना प्रदर्शन हुआ और अनसुनी के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई। वक्ताओं ने कहा कि जब तक डीडीए समाप्त नहीं हो जाता और इसका शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर आंदोलन को बड़ा रुप दिया जाएगा। आज समिति के संयोजक एवं निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, हरी राम आर्य, शहाबुद्दीन, आनंद सिंह बगडवाल, प्रत्येश पांडे, हेम चंद्र जोशी, एमसी कांडपाल, ललित मोहन पंत, भारत रत्न पांडे, हर्ष कनवाल, महेश आर्य व रोबिन भंडारी आदि धरने पर बैठे।