अल्मोड़ा: रैली के जरिये नशे से दूर रहने की अलख जगाई

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के बच्चों ने निकाली रैली सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल के…

राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के बच्चों ने निकाली रैली



👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग के बच्चों ने निकाली रैली

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल के नेतृत्व में नशा उन्मूलन संबंधी प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बच्चे हाथों में प्रेरक स्लोगन लिखी तख्तियां लिये हुए ​थे। उन्होंने प्रेरणादायी नारे लगाते हुए जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया।

इसके अलावा गत दिवस विद्यालय में नशा उन्मूलन विषय पर आधारित निबंध, भाषण, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया एवं विद्यार्थियों को सदैव नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। आज जब रैली विभिन्न मार्गों से घूमते हुए हवालबाग मैदान में पहुंची, तो वहां डॉ. निर्मल कुमार पंत ने विद्यार्थियों को जीवन में नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। जागरूकता रैली में समस्त विद्यार्थियों सहित संजय पांडे, टीडी भट्ट, दिनेश चन्द्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडेय, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, मोनिका जोशी, भगवत बगडवाल, नवीन वर्मा, कविता जोशी, संजय मेहता ने प्रतिभाग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *