देहरादून| कुमाऊं मंडल के जिलों में आज रविवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के इन स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि राज्य के बाकी स्थानों पर कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से शनिवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक, कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों और गढ़वाल मंडल के कई जगह बिजली चमकने और हल्की से मध्यम अथवा गर्जन के साथ बौछार वाली वर्षा हो सकती है। देहरादून में आमतौर पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी या तीव्र बौछार हो सकती है।
हेमकुंड, गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ की चोटियों पर बर्फबारी
वहीं शनिवार को हेमकुंड, गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ की चोटियों में बर्फबारी और कई क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा से उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। कई स्थानों पर तापमान में पांच से 10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है। हेमकुंड साहिब में एक इंच से अधिक बर्फ जम गई है।