DehradunUttarakhandWeather

मौसम अपडेट : उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी

Uttarakhand Weather Update | उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। दरअसल, मौसम विभाग ने 24 और 25 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था जो सही साबित हुआ। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश का दौर जारी है।

शनिवार सुबह ही मौसम विभाग द्वारा तत्कालिक पूर्वानुमान में नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं अकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। पिछले 24 घंटों से इन जिलों में बारिश का दौर जारी है। जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई।

मौसम विभाग के तत्कालिक पूर्वानुमान के मुताबिक, नैनीताल में 12, काशीपुर में 17.5, रामनगर में 14, लोहाघाट में 13.5, देवीधुरा/लैंसडाउन में 12.5, धनोल्टी में 11.5, सतपुली में 11.5, मसूरी में 11 और मथेला में 9.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है।

वहीं 26 से 28 मार्च तक राज्य के पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। इन दिनों के लिए मौसम विभाग ने फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

हल्द्वानी-अल्मोड़ा में बारिश का दौर जारी

हल्द्वानी में रात लगभग 12:30 से बारिश शुरू हुई जो रुक-रुककर होती रही, बारिश शनिवार सुबह लगभग 10 बजे रुकी। हल्द्वानी में फिलहाल भी तेज चटक धूप खिल गई है। वहीं अल्मोड़ा में देर रात से तेज बारिश का दौर जारी है। जबकि रानीखेत में भी बूंदाबांदी हो रही है।

उत्तराखंड आ रहे गृह मंत्री अमित शाह, जोरदार तैयारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
सुशील कुमार ने Dream11 से जीते एक करोड़ रुपए राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म | Rahul Parliament Membership Ended सेब खाने के फायदे | Benefits Of Eating Apples उत्तराखंड में मौसम बदला- पहाड़ों पर बर्फबारी, बारिश का येलो अलर्ट जारी
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती