HomeRailwayरेलवे का टिकट जांच अभियान, 302 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा, लगाया...

रेलवे का टिकट जांच अभियान, 302 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा, लगाया जुर्माना

बरेली। मथुरा-कानपुर अनवरगंज रेल खंड पर पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने 20 जुलाई को सघन टिकट जांच अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत बिना टिकट यात्रा अथवा अनियमित टिकट के साथ तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए अभियान चला।

Ad Ad

अभियान के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल को मात्र एक दिन में कुल 302 यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ने में सफलता मिली। इन यात्रियों से किराए एवं जुर्माने के रूप में रुपए 2,04,410/- का रेल राजस्व वसूल किया गया।

जिसमें मुख्य टिकट निरीक्षक (मुख्यालय) विलियम रिचर्ड, मुख्य टिकट निरीक्षक, मथुरा छावनी फखरुद्दीन अली, मुख्य टिकट निरीक्षक, कानपुर अनवरगंज संजय श्रीवास्तव एवं मुख्य टिकट निरीक्षक, फतेहगढ़ एन.पी. सिंह सहित कुल 22 टिकट जांच कर्मियों ने भाग लिया।

टिकट जांच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही मोबाइल एप के द्वारा यात्रा टिकट लेने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर पहाड़ से हुई विशाल बोल्डरों-पत्थरों की बरसात, सकते में आ गई यात्रियों की जान, फिर क्या हुआ, पढ़िये पूरी ख़बर….

उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, ध्वस्त पुलों व आंतरिक मार्गो के पुनर्निर्माण के निर्देश, मृतक के परिवारों को आर्थिक सहायता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments