हल्द्वानी। 16 जुलाई को ड्यूटी में तैनात का. पवन सिंह खड़ायत को गाड़ी सं. 02040 के काठगोदाम स्टेशन के प्लेट फार्म नं.- 1 पर पहुंचने पर चेकिंग के दौरान गाड़ी के कोच सं. सी-1 के वर्थ सं. 50 में एक लावारिस बैग मिला जिसे उक्त पवन सिंह ने पोस्ट पर लाकर पोस्ट हाजा पर जमा कर दिया। जिसमें दैनिक उपयोगी सामान कपड़े, नए जूते 3 जोड़ी, लेडीज शेण्डिल 3 जोड़ी, कलाई घड़ी कीमती रु. 1500 एवं मेकअप का सामान था।
जो 17 जुलाई को एक महिला साथ एक पुरुष पोस्ट हाजा पर उपस्थित हुए जिनके द्वारा बताया गया कि उनका बैग रामपुर में उतरते समय ट्रेन में ही छूट गया था जिसकी रिपोर्ट रेसुब पोस्ट रामपुर में की गयी थी और पता करने पर मालूम हुआ कि बैग काठगोदाम रेसुब पोस्ट पर रखा हुआ है।
बैग के स्वामिनी/महिला नाम समीना राहत पत्नी मो. इलियास पता-राजद्वारा रोड रामपुर अपना बैग में रखे सामान की तस्दीक किया गया तथा उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली से रामपुर तक अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही थी उन्होंने बताया की सामान की कुल लगभग कीमत रु. 15,000/- है।
महिला यात्री द्वारा अपना पहचान पत्र दिखाया गया एवं टिकट प्रस्तुत किया गया, जिसकी पूर्ण तस्दीक कर पाया गया बैग पूर्ण सामान सहित उक्त महिला यात्री को उप. निरीक्षक प्रदीप द्वारा बजरिये फर्द सुपुर्दगीनामा तैयार कर बैग सौंप दिया।