बरेली। इज्जतनगर मंडल पर माल लदान में वृद्धि हेतु अपनायी जा रही बेहतर विपणन नीति के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। मंडल में गठित बिजनेस डेवलपमेन्ट यूनिट के समेकित प्रयासों एवं रेल प्रशासन द्वारा माल लदान के लिए उपलब्ध करायी जा रही अनेक सुविधाओं एवं माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार के फलस्वरूप उद्योग एवं व्यापार जगत का रेल की ओर निरन्तर रूझान बढ़ रहा है।
मंडल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए काफी अधिक माल यातायात प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में माह जुलाई 2021 में इज्जतनगर मंडल द्वारा 70 रेकों में 0.103 मैट्रिक टन लदान कर आवश्यक सामग्री जैसे अनाज, चीनी इत्यादि को देश के विभिन्न भागों में भेजी गई। यह लदान पिछले वर्ष की इसी माह में लदान हुए 55 रेको की तुलना में 27.3 प्रतिशत अधिक रेकों का लदान किया गया।
मंडल द्वारा विगत वर्ष के माह जुलाई में हुए माल लदान से प्राप्त आय रु. 8.20 करोड़ को पीछे छोड़ते हुए माह जुलाई, 2021 में रु. 12 करोड़ माल लदान से प्राप्त हुई आय की तुलना में 46.3 प्रतिशत अधिक है। मंडल द्वारा माह जुलाई, 2020 में हुए 0.071 मैट्रिक टन माल लदान की अपेक्षा माह जुलाई, 2021 में माल लदान 0.103 मैट्रिक टन किया गया, जोकि पिछले वर्ष के इसी माह के सापेक्ष 45.0 प्रतिशत अधिक है।