Indian Railway Update | क्या आप भी रेलवे में टिकट की बुकिंग सीट नहीं मिलने के डर से तीन से चार महीने पहले करा लेते हैं? तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। जीं हां, इंडियन रेलवे ने एडवांस टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव कर दिया है। भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है।
रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब 2 महीने पहले होगी
भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। रेलवे की इस घोषणा के बाद से यात्रियों को अब अपनी जर्नी से सिर्फ 60 दिन पहले ही ट्रेन टिकट बुकिंग का विकल्प मिलेगा, जो पहले 120 दिन पहले होता था।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं।
रेलवे की वेटिंग लिस्ट को खत्म करने की भी योजना
IRCTC ने हाल ही में कई बदलाव किए हैं, जिसमें ट्रेनों में अगले पांच से छह वर्षों के भीतर वेटिंग लिस्ट की लंबे समय से चली आ रही समस्या को खत्म करने की योजना भी शामिल है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर यात्री को एक कन्फर्म बर्थ मिले। एक रेलवे सुपर एप लॉन्च करने की भी योजना है, जिसमें यात्री टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा की योजना बनाने जैसी सर्विसेज होंगी। रेलवे की योजना AI इनेबल्ड कैमरा लगाने भी है। इससे फूड क्वालिटी की मॉनिटरिंग के साथ ट्रेन ऑक्यूपेंसी पर भी नजर रखी जाएगी।