रेल प्रशासन को पैट्रोलमैन पंकज पर गर्व, मंडल रेल प्रबंधक ने किया सम्मानित

बरेली| इज्जतनगर मंडल के मथुरा-राया रेलखण्ड पर 19 जनवरी 2023 को रात्रि पैट्रोलिंग के दौरान पैट्रोलमैन पंकज कुमार मीना ने देखा कि किमी संख्या 339/8-9…




बरेली| इज्जतनगर मंडल के मथुरा-राया रेलखण्ड पर 19 जनवरी 2023 को रात्रि पैट्रोलिंग के दौरान पैट्रोलमैन पंकज कुमार मीना ने देखा कि किमी संख्या 339/8-9 रेलपथ पर एक रेल वेल्ड फ्रेक्चर हुआ है। पंकज कुमार ने तत्काल ट्रैक संरक्षित करके स्टेशन मास्टर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ), मथुरा छावनी एवं मंडल नियंत्रण कक्ष को रेल फ्रेक्चर की सूचना दी। पंकज कुमार की कत्र्तव्यनिष्ठा, जागरुकता, कर्मठता एवं सतर्कता के फलस्वरुप वेल्ड फ्रेक्चर को सही समय पर ठीक किया गया तथा रेल संरक्षा को सुनिश्चित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), मथुरा छावनी के अधीन कार्यरत ट्रैक मैंटेनर पंकज कुमार को संभावित रेल दुर्घटना को टालने के लिए रुपये दो हजार का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ताकि मंडल पर कार्यरत अन्य सहरेल कर्मचारी भी इनसे प्रेरणा लेकर पूरी जागरुकता, कर्मठता एवं सतर्कता से अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें। साथ ही उनके मनोबल में वृद्धि हो तथा वे कत्र्तव्य पालन में सदैव उत्साहित रहें।

मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने पंकज कुमार को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे पैनी दृष्टि रखने वाले पैट्रोलमैन अपने निष्ठापूर्ण कार्यों से इज्जतनगर मंडल को गौरवान्वित कर रहे हैं। ऐसे कत्र्तव्यनिष्ठ एवं कर्मठ रेल कर्मियों पर पूरा रेल प्रशासन गर्व करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *