नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पूर्व सांसद महेंद्र पाल ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें किसान विरोधी हैं। किसान की ज़मीनों को कारपोरेट के हाथों गिरवी रखने के लिए ही केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लाई है। उन्होंने कहा कि किसानों को एक माह से अधिक का समय आंदोलन करतें हो गया हैं। लेकिन केंद्र सरकार हठधर्मिता नहीं छोड़ रही है। मंगलवार को पूर्व सांसद महेंद्र पाल के खटीमा रोड स्थित किसान राईस मिल में पत्रकार वार्ता में कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से कई किसानों की जान जा चुकी है।
लालकुआं, शक्तिफार्म, सिडकुल सितारगंज नानकमत्ता होते हुए खटीमा तक रेल लाइन बिछाने पर पूर्व सांसद ने कहा कि उनके कार्यकाल में इसका प्रस्ताव भेज दिया गया था। जो केंद्र सरकार ने पास भी कर दिया। कहा कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए पैसा नहीं दे रही है। इसी कारण रेल लाइन नहीं बिछ रही है। कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही से क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है। इस मौके पर पूर्व मंडी समिति चेयरमैन हरपाल सिंह, कांग्रेस नगर मंडल उपाध्यक्ष एडवोकेट दयानंद, सरताज अहमद वरिष्ठ समाज सेवी मुंसी राम जिंदल व रितेश जिंदल मौजूद रहे।