पीयूष मिश्रा
अयोध्या। जिले के थाना इनायतनगर के खजूरी मिर्जापुर गांव में मुंबई से आए दो मुस्लिम युवकों ने बाग में पेड़ पर मचान बना उसी पर खुद को किया क्वारनटाईन कर लिया है।
वे इसी मचान पर रोजा रख रहे हैं और नमाज भी पढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पेड़ पर क्वॉरेंटाइन का पंपलेट चस्पा किया है। पेड़ पर ही दोनों की गृहस्थी का सामान व मोबाइल चार्ज करने के लिए सोलर पैनल भी मौजूद है। इस विशेष क्वारेंटइन में उनके परिजन भी उनका सहयोग कर रहे हैं।