सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा की उपाध्यक्ष अनीता रावत ने प्रशासन से पूरी सख्ती के साथ कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता जाहिर करे हुए कहा है कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए चौदह दिन होम क्वारंटाइन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। ताकि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रुप से अंकुश लग सके।
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत
उन्होंने कहा है कि प्रत्येक जिले की सीमा पर सख्ती से निगरानी होनी चाहिए। कोरोना के संदिग्ध लोगों के बैरियरों पर सैंपल लिए जाएं और उन्हें सैंपल रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन में रखने के लिए निर्देशित करें। उनकी निगरानी भी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि कई लोग मैदानी इलाकों से जिले में आकर होम क्वारंटाइन नहीं रह रहे हैं। ऐसे लोग बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर घूमकर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रशासन को सख्ती से कोरोना की गाइड लाइन का पालन करवाना चाहिए। लोगों के साथ ही सामाजिक और राजनैतिक संगठनों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। सभी के सहयोग से कोरना महामारी पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा।
उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन
कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।