HomeUncategorizedअल्मोड़ा: जन औषधियों की गुणवत्ता बनी रहे और सुरक्षित भंडारण हो

अल्मोड़ा: जन औषधियों की गुणवत्ता बनी रहे और सुरक्षित भंडारण हो

👉 औषधी निरीक्षक ने किया केंद्रीय औषधी भंडार का औचक निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में औषधियों की गुणवत्ता एवं सुरक्षित भंडारण को लेकर औषधि प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसके लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रभावी कदम उठा रहा है। अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने जिले के प्रमुख केंद्रीय औषधि भंडारों का औचक निरीक्षण किया।

औषधी निरीक्षक ने जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में स्थित केंद्रीय औषधि भंडार में विस्तृत एवं गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान दवाओं से संबंधित क्रय बिल, स्टॉक रजिस्टर, वितरण विवरण एवं भंडारण व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गई। सुनिश्चित किया कि सभी औषधियां निर्धारित तापमान, स्वच्छता एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुरक्षित रूप से संग्रहित की गई हैं। औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि केंद्रीय औषधि भंडार से वितरित की जाने वाली दवाएं सीधे जनस्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं, इसलिए उनकी गुणवत्ता एवं मानकों का पूर्ण रूप से पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आमजन को सुलभ, सुरक्षित एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना औषधि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद में सरकारी एवं गैर-सरकारी औषधि विक्रय केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि दवाओं की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो। निरीक्षण के दौरान भंडार कर्मियों को दवाओं के उचित रखरखाव, अभिलेखों के सही संधारण तथा किसी भी दवा की गुणवत्ता पर संदेह की स्थिति में तत्काल औषधि प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिए गए। औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि एनएसक्यू (मानक से निम्न गुणवत्ता) एवं स्प्यूरियस (नकली) दवाओं पर प्रभावी नियंत्रण औषधि प्रशासन का प्रमुख लक्ष्य है तथा इस दिशा में जनपद में निरंतर एवं कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments