अल्मोड़ा, देखिए वीडियो : पानी की लाइन तो डाल दी, डामरीकरण भूल गया विभाग ! सड़क पर उड़ रहे धूल के गुबार, डगमग—डगमग चल रहे वाहन, कर्नाटक ने विभाग को दिया 15 रोज का अल्टीमेटम, नही तो…..

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां एनटीडी स्थित विक्टर मोहन जोशी जलाशय से सांई बाबा मंदिर तक पेयजल लाइन बिछाने के 15 दिन बाद भी निर्माण कार्य…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


यहां एनटीडी स्थित विक्टर मोहन जोशी जलाशय से सांई बाबा मंदिर तक पेयजल लाइन बिछाने के 15 दिन बाद भी निर्माण कार्य के दौरान खोदी गई सड़क में डामरीकरण का काम अधर में लटका हुआ है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने जनता को हो रही भारी असुविधा का मामला प्रमुखता से उठाते हुए विभाग को 15 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है।
मीडिया को जारी बयान में कांंग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि लगभग डेढ़ माह पूर्व से एनटीडी विक्टर मोहन जोशी जलाशय से सांई बाबा मन्दिर तक पेयजल लाईन डालने का कार्य सम्बन्धित विभाग द्वारा किया गया जिसके लिए पूरी सड़क खोदी गयी। आवागमन बन्द रहने के कारण स्थानीय लोगों को लगभग दो सप्ताह तक बेहद असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले उक्त सड़क में पेयजल लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक सड़क में डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ तक नहीं किया गया है। फायर बिग्रेड से सांई बाबा मन्दिर तक पूरी सड़क में मिट्टी, गढ्ढे और फिसलन है, जिससे पैदल चलने वालों के साथ ही टू व्हीलर चालकों को भी बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह नगर की मुख्य सड़क है। सड़क से उठ रहे धूल के गुबार से लोगों के मकानों में तक धूल की परतें जम गयी हैं। उन्होंने कहा कि कार्य पूरा होने के बाद सम्बंधित विभाग को तुरन्त इसपर डामरीकरण की कार्यवाही करनी चाहिए थी। श्री कर्नाटक ने कहा कि पेयजल लाईन डालने के तुरन्त बाद सड़क पर डामरीकरण का कार्य हो जाना चाहिए था। अब यदि पन्द्रह दिन के भीतर सम्बन्धित विभाग द्वारा उक्त सड़क पर डामरीकरण का कार्य नहीं करवाया गया तो वे जनहित में सूबे के मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को सम्बन्धित विभाग के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन प्रेषित करेंगें।

अल्मोड़ा : यहां जनता का पुरसाहाल कोई नही ! दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा गैस गोदाम रोड में बिखरा मिट्टी—मलबा, सभासद अमित साह ने उठाया मामला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *