NainitalUttarakhand
बेतालघाट न्यूज : पुष्कर जलाल बने क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के ब्लॉक संयोजक

बेतालघाट। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक मुख्यालय पर एकत्र हो कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी डीके सुयाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सदस्यों ने प्रधान की भांति मासिक पारिश्रमिक देने व विकास के लिए वित्तीय अधिकारों के साथ कार्यालयों में सम्मानजनक व्यवहार किये जाने व राज्य वित्त का पैसा बढ़ाने व सभी सदस्यों को समान रूप से बाटने की मांग के साथ पांच सूत्रीय मांग लिखी हैं। इसी मौके पर पुष्कर सिंह जलाल को ब्लाक संयोजक भी चुना गया। प्रदर्शन में ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिंह, कनिष्ठ प्रमुख करन चिलवाल, रमेश गिरी, जीवन वर्मा, धीरज सिंह, पूजा बुधोड़ी, प्रेमा देवी, कविता वर्मा, दीपा देवी, बबीता देवी शामिल थीं।