देहरादून । डीजीपी अशोक कुमार ने बाजपुर में युवक को कार से रोकने के मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मी के निलंबन के साथ ही थाने के रात्रि कालीन अधिकारी और उधम सिंह नगर जिले की पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को तुरंत निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने आईजी कुमाऊं अजय रौतेला को निर्देश देते हुए कहा है इन कर्मचारियों व अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया जाए। माना यह जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें और पुलिस कर्मी द्वारा किए गए बर्ताव को लेकर पोस्ट जारी होने लगी थी। लेकिन पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने इन पर कोई संज्ञान नहीं लिया। सेल में एसएसपी के पीआरओ एसआई सुनील पाठक कॉन्स्टेबल गोविंद भट्ट और महिला कांस्टेबल मंजू रावत शामिल है ।
ब्रेकिंग न्यूज: बाजपुर कांड में पुलिस की सोशल मीडिया सेल के 3 और थाने का नाइट अफसर सस्पेंड
देहरादून । डीजीपी अशोक कुमार ने बाजपुर में युवक को कार से रोकने के मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मी के निलंबन के साथ ही थाने के…