लालकुआं न्यूज: किसानों के रेल रोको अन्दोलन को लेकर पुलिस सतर्क

लालकुआं। कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से देश भर में जारी ट्रेन रोको आन्दोलन को लेकर रेलवे पुलिस पुरी तरह अलर्ट है।
बताते चलें कि रेल रोको आंदोलन पर लालकुआं रेलवे पुलिस प्रशासन पुरी तरह सतर्क है । आंदोलकारियों से निपटने के लिए रेलवे पुलिस ने विशेष तैयारी कर रखी है। रेलवे पुलिस द्वारा स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई ट्रेन रोकने की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए पूरे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों को तैनात किया है।
उल्लेखनीय है कि किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह के नेतृत्व में रेलवे पुलिस द्वारा आने-जाने वाले हर यात्री की जांच की जा रही है। तथा स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों के सामानों की तलाशी भी ली जा रही है साथ ही स्टेशन कि गश्त बढ़ाई गई है। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म पर आने वाले हर व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है रेलवे पुलिस द्वारा हर किसी पर नजर रखी जा रही है ।
इधर अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए रेलवे पुलिस प्रशासन ने एतियातन के सभी उपाय किए गए है उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस बल के साथ पीएससी की एक कंपनी कि भी तैनाती की गई है।