सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी के मंगल पड़ाओ चौकी क्षेत्र से एक बड़ी ख़बर आ रही है। यहां शराब की दुकान के एक सेल्समैन के पास से नकली नोटों की गड्डी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अग्रिम कार्रवाई की तैयारी चल रही है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाओ चौकी के पीछे शराब की भट्टी के ठेकेदार सचिन जसपाल की दुकान के सेेल्समैन के पास से 10—10 के नकली नोटों की गड्डी मिली है। उसके पास गिनती के 220 रूपये नकली पाये गये हैं। पुलिस ने इन नकली नोटों को कब्जे में ले लिया है और सेल्समैन से पूछताछ की जा रही है।
हल्द्वानी : चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
इस संबंध में चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह का कहना है कि देशी शराब की दुकान में नकली नोटों की शिकायत एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पास पहुंची। जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। सेल्समैन ने अब तक पूछताछ में यह बताया कि नोट उसे मैनेजर सन्नी ने दिये हैं। चौकी इंचार्ज का कहना है मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल ठेका स्वामी सचिन, सेल्समैन व मैनेजर को भी पूछताछ के लिए चौकी बुलाया गया है।
उत्तराखंड : हल्द्वानी और हरिद्वार में खुलेगी फूड टेस्टिंग लैब – मुख्य सचिव
उत्तराखंड- (भर्ती-भर्ती-भर्ती) : अपर निजी सचिव के पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Uttarakhand : बाप रे ! यहां आबादी में घुस आया साढ़े सोलह फीट लंबा किंग कोबरा, फिर क्या हुआ..
Chardham Yatra : केदारनाथ हेली सेवा के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग, यहां करें आवेदन