Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandAlmoraAlmora: प्रत्येक बुधवार को ब्लाकों में सुनी जाएंगी जनसमस्याएं

Almora: प्रत्येक बुधवार को ब्लाकों में सुनी जाएंगी जनसमस्याएं

  • सीडीओ अंशुल सिंह ने खंड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश
  • विकास भवन में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने ग्राम्य विकास, मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मिशन अमृत सरोवर, हर घर तिरंगा अभियान, ओबीसी सर्वे तथा अन्य कार्यों की प्रगति की गत बुधवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा की। जिसमें सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक बुधवार को उपलब्ध रहेंगे और इस दिन यदि कहीं सहायक समाज कल्याण अधिकारी उपलब्ध नहीं रहते, तो वहां अगले दिन बृहस्पतिवार को जनसमस्याएं सुनी जाएंगी। यह भी निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी उसी दिन शाम तक जनसुनवाई की सूचना अनिवार्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

सीडीओ ने कहा कि एनआरएलएम में बैंक क्रेडिट संबंधी प्रगति मे सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा िकमनरेगा में लंबित सोशल ऑडिट पैरा को सभी ब्लॉक 20 अगस्त तक अनिवार्य रूप से निस्तारित करें। अमृत सरोवर की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने समेत अमृत सरोवर में 15 अगस्त 2022 को ध्वजारोहण की सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के निर्मित आवास का खंड विकास अधिकारी स्वयं निरिक्षण करें, अवशेष आवास शीघ्र पूरे किए जाएं।

सीडीओ ने निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा अभियान की भी खंड विकास अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करते हुए जनपद से उपलब्ध झंडों को ससमय वितरित करें। साथ ही झंडा संहिता का पालन कराने के निर्देश दिए। मनरेगा के माध्यम से 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवार, पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी घरों पर अनिवार्य रूप से तिरंगा लगाए जाय। बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, खंड विकास अधिकारी द्वाराहाट संतोष जेठी, रानीखेत के ललित कुमार महावार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments