👉 नियमित करना तो दूर, मार्च माह से मानदेय तक नहीं मिला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जल संस्थान के पीटीसी कर्मचारियों में आक्रोश है। मानदेय नहीं मिलने पर गुरुवार को कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जलसंस्थान के पीटीसी नुमाइशखेत मैदान पर एकत्र हुए। यहां धरना दिया और जल संस्थान कार्यालय तक जुलूस निकाला। वहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मार्च से उन्हें मानदेय नहीं मिल सका है। उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। पांच लाख रुपये की बीमा भी नहीं हो सका है। उन्हें प्रतिमाह मानदेय नहीं मिल रहा है। मार्च 2023 तक सात माह का बढ़ा मानदेय भी उन्हें अभी तक नहीं दिया गया है। 60 वर्ष से अधिक पीटीसी को पेंशन दी जाए और सेवा से मुक्त किया जाए। उनके कार्य के बारे में लिखित दिया जाए। वह पीटीसी के अलावा आफिस और बिल बांटने का कार्य करते हैं।अवर अभियंता से टूल किट मांगने पर वह प्रताड़ित करते हैं। जिसे रोका जाए।
उन्होंने 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान नंद किशोर जोशी, विशन दत्त भट्ट, महिपाल सिंह, कमलकांत मिश्रा, हरीश चंद्र, उदय सिह, चंद्रशेखर, चतुर राम, लाल सिंह, सुरेश चंद्र आदि उपस्थित थे।