AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : पालिका ने दूसरे दिन भी सड़कों, बाजारों व गली मोहल्लों में करवाया सेनेटाइजेशन
सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि : 12 सितंबर, 2020
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यहां पालिका के प्रयास जारी है। शनिवार को दूसरे दिन भी पालिका ने फायर ब्रिगेड की मदद से अल्मोड़ा में विभिन्न जगहों पर सेनेटाइज किया। सड़कों, बाजारों, गलियों व मार्गों को सेनेटाइजेशन का काम दिनभर चलता रहा। शनिवार को नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्रारा फायर वाहन से लोअर माल रोड, जलाल आटोमोबाइल के आसपास, सिमकनी मैदान के नीचे सड़क मार्ग, बेस अस्पताल, करबला, दुगालखोला, पुलिस लाईन व बाड़ी बगीचा आदि क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन कार्य करवाया। वाहन के अलावा मोहल्लों के मार्गों में एक—एक व्यक्ति लगाकर सेनेटाइज करवाया।सेनेटाइज कार्य की देखरेख फायर ब्रिगेड से एलएफएम राजेन्द्र सिंह राणा, चालक बलवन्त सिंह, एफएम रवि चन्द्र तथा पालिका से एसआइ लक्ष्मण सिंह भन्डारी कर रहे थे।