सीएनई संवाददाता, रानीखेत। बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे हमलों और दीपू चंद दास नामक युवक को जिंदा जलाए जाने के विरोध में गुरुवार को रानीखेत के ऐतिहासिक गांधी चौक पर हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित लोगों ने दिवंगत दीपू चंद दास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदुओं के खिलाफ जिहादी मानसिकता, धर्म परिवर्तन और अत्याचार की घटनाओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष हर्षवर्धन पंत, नगर अध्यक्ष नवल किशोर पांडे, वेद प्रकाश, पाराशर तिवारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि हिंदू समाज अपनी बहन-बेटियों और परिवारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाता रहेगा।

