सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क में धरना दिया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संकल्प लिया कि जब तक जिला विकास प्राधिकरण खत्म नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
धरने के दौरान हुई सभा में सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के धरने को पांच साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे बैठी है। जो जनता की अनसुनी है। धरने कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, सभासद हेम चन्द्र तिवारी, चन्द्र कान्त जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, आनन्दी वर्मा, नरेश नौडियाल, महेश चन्द्र आर्या, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, ललित मोहन पन्त, नारायण दत्त पाण्डेय, हर्ष कनवाल, हेम चन्द्र जोशी, अख्तर हुसैन, प्रत्येश कुमार पाण्डेय, जीवन सिंह पंवार, आनन्द बगडवाल, ललित मोहन जोशी, पीसी तिवारी, तारा चंद्र साह, चन्द्रमणि भट्ट व राजू गिरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। धरने के अंत में समाजसेवी एवं अधिवक्ता दिनेश चन्द्र पाण्डे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।