सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः लोनिवि के सहायक अभियंताओं के साथ हुई अभद्रता के विरोध में लोनिवि मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने विरोध में एक दिवसीय धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
मिनिस्ट्रीयल कर्मी शुक्रवार को लोनिवि कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि निर्माण खंड लोनिवि लोहाघाट में कार्यरत शिवकर चौरसिया व लोनिवि देहरादून में तैनात सहायक अभियंता अमित वर्मा के साथ कार्यालय स्थल में विभागीय कार्य करने के दौरान कुछ लोगों द्वारा अभद्रता की गई। वक्ताओं ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने दोनों घटनाओं में लिप्त दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में गोविंद सिंह मेहरा, बीसी जोशी, कैलाश चंद्र, चंचल कोरंगा, संतोष पांडे, हरीश सिंह कनवाल, अनुज कुमार, अनिल जोशी, जय दत्त पांडे, राजेंद्र सिंह देवली, राजेंद्र सिंह बिष्ट, तारा दूबे, कमला रावत, रेनू भैसोड़ा,भगवान सिंह कार्की, शंकर काला आदि मौजूद रहे।