Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandAlmoraAlmora: जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में धरना

Almora: जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में धरना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज मंगलवार को गांधी पार्क चैघानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया और अब तक मांग की अनसुनी करने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

वक्ताओं ने कहा कि बिना पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे प्रदेश की भाजपा सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया और अब आंदोलन की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि इसका स्थानीय जनता एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार विरोध कर रही है, लेकिन प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व प्राधिकरण स्थगन की घोषणा मात्र कर इतिश्री कर ली। उन्होंने तत्काल जिला प्राधिकरण का समाप्त करने तथा भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिकाओं को देने की पुरजोर मांग की। धरने में कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, ललित मोहन पन्त, एमसी काण्डपाल, हेम चन्द्र जोशी, आनन्द बगडवाल, चन्द्रमणि भट्ट, ललित मोहन पन्त, प्रताप सत्याल शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments