सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज मंगलवार को गांधी पार्क चौघानपाटा में धरना दिया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने के दौरान समिति के संयोजक/नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि जब तक प्राधिकरण समाप्त नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।
धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी समेत कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, हर्ष कनवाल, सभासद सचिन आर्या, हेम चन्द्र तिवारी, ललित मोहन पन्त, राजू गिरी, हेम चन्द्र जोशी, आनन्द बगडवाल, एनडी पाण्डेय, महेश चन्द्र आर्या, चन्द्रकान्त जोशी, हरीश लाल, प्रताप सिंह सत्याल, आन्नदी वर्मा, ललित मोहन जोशी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।