BageshwarReligionUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : देवकी लघु वाटिका में पौधों को बांधे रक्षा सूत्र
बागेश्वर। देवकी लघु वाटिका में पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पंडित बसंत जोशी, प्रशांत, हेमंत,मोहित, मनीषा, टीना, ममता, रमा देवी,देवकी देवी ने देवकी लघु वाटिका पहुंचकर पौधों को राखियां बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।