देहरादून ब्रेकिंग : दो दर्जन इंस्पेक्टरों का प्रमोशन, बने सीओ, देखें नाम

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के पूरे दो दर्जन इंस्पेक्टर अब सीओ बन गए हैं। प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के पुलिस उपाधीक्षक कनिष्ठ वेतनमान (पे मैट्रिक्स में…




देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के पूरे दो दर्जन इंस्पेक्टर अब सीओ बन गए हैं। प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के पुलिस उपाधीक्षक कनिष्ठ वेतनमान (पे मैट्रिक्स में लेवल— 10) के पद पर प्रोन्नति कोटे की चयन वर्ष 2019—20 की रिक्तियों के सापेक्ष उत्तराखंड लोक सेवा अयोग, हरिद्वार द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर स्थायी पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक, कनिष्ठ वेतनमान के पद प्रोन्नति प्रदान करने के लिए राज्यपाल ने अपनी संस्तुति दे दी है। अपर सचिव अतर सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार इंस्पेक्टर अब सीओ बन गए हैं।


सीएनई की कैश प्राइज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/


प्रोन्नत होने वाले निरीक्षकों में पंकज कुमार उप्रेती, होशियार चन्द, बलजीत सिंह भाकुनी, अनिल कुमार शर्मा, श्यामदत्त नैटियाल, प्रकाश चन्द मठपाल, अजय कुमार त्यागी,वीरेन्द्र दत्त उनियाल, विनोद कुमार थापा,कु. सुनीता वर्मा, विमल प्रसाद, दिनेश चन्द बडोला, भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, कमलेश पंत, उमेश पाल सिंह रावत, अनराम आर्य, ओम प्रकाश(बन्द लिफाफा), तिलक राम वर्मा, चन्द सिंह बिष्ट, प्रकाश कम्बोज, अनिल मनराल,सुरेन्द्र सिंह सामन्त, रमा देवी
व दिवान सिंह को सीओ बनाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *