मदन सिंह और सुशील कुमार बने अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
हल्द्वानी (सीएनई रिपोर्टर): नैनीताल जिले की अग्निशमन एवं आपात सेवा में कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल देते हुए विभाग ने दो अनुभवी कर्मियों को पदोन्नति का उपहार दिया है। हल्द्वानी केंद्र में तैनात लीडिंग फायरमैन (LFM) मदन सिंह राणा और सुशील कुमार को उनके उत्कृष्ट सेवा रिकॉर्ड के आधार पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।
पीपिंग सेरेमनी: कंधों पर सजे गौरव के सितारे
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में हल्द्वानी स्थित अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र में एक भव्य ‘पीपिंग सेरेमनी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) श्री गौरव किरार और हल्द्वानी के अग्निशमन अधिकारी ने संयुक्त रूप से पदोन्नत हुए दोनों अधिकारियों के कंधों पर पद के अनुरूप स्टार (अलंकार) लगाए।
अधिकारियों ने मदन सिंह राणा और सुशील कुमार को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पदोन्नति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह विभाग के प्रति बढ़ी हुई जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।
एसएसपी नैनीताल ने दी शुभकामनाएं
नैनीताल के एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने भी दोनों कर्मियों की पदोन्नति पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले जवानों का मनोबल बढ़ाना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों अधिकारी अपने नए पद की गरिमा के अनुरूप जनसेवा और आपदा प्रबंधन में और अधिक तत्परता से कार्य करेंगे।
इस दौरान केंद्र के अन्य सहकर्मियों ने भी अपने साथियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी, जिससे पूरे परिसर में खुशी का माहौल रहा।

