Nainital
हल्द्वानी : मातृ दिवस के उपलक्ष पर इम्पीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन

हल्द्वानी। मातृ दिवस के उपलक्ष में आज 15 मई को इम्पीरियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दौलतपुर गौलापार में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अभिभावकों ने नृत्य एवं बच्चों ने 100 मीटर दौड़, लेमन दौड़, पैदल दौड़, उल्टी दौड़ तथा कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा बच्चों ने मां के सम्मान में बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।

जिसमें भावना बेलवाल, दीपा कोरंगा, गीता बोरा, शांति कुलोरा, भावना भट्ट, भगवती बेलवाल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन ममता जोशी एवं कुमारी प्रतिभा दुमका ने किया। इस मौके पर भावना गंगोला, भावना मेहरा, हर्षिता बोहरा एवं करनवीर गंगोला इत्यादि उपस्थित रहे।