सूपी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम, विधायक कैड़ा ने की शिरकत

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। ग्राम पंचायत सूपी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस…

सूपी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम



सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। ग्राम पंचायत सूपी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण व महिला रोजगार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने कार्यक्रम में मौजूद समस्त महिलाओं को संबोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश सिंह बिष्ट, सूपी के प्रधान कृष्ण सिंह मेहता, मोहन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा मेहता, पूर्व प्रधान चंपा मेहता, आंगनबाड़ी यूनियन की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, निर्मला मेहता, मंजू बिष्ट, बाल विकास परियोजना रामगढ़ क्षेत्र नथुवाखान की सुरपरवाइजर लीला परगाई सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *