HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूज: पुलिस लाइन व कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम, महात्मा गांधी व शास्त्री...

अल्मोड़ा न्यूज: पुलिस लाइन व कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम, महात्मा गांधी व शास्त्री के आदर्शों—सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान, जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद भर में मनाई गई। इस उपलक्ष्य में सरकारी दफ्तरों में राष्ट्र ध्वज फहराया गया और रामधुन का गायन हुआ। कोविड-19 के कारण कार्यक्रम सादगीपूर्ण रहे।
अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनवारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। संक्षिप्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आज के भौतिकवादी युग में गाॅधी जी के सत्य, अहिंसा व प्रेम के सिद्धान्त सर्वमान्य हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों एवं सिद्धान्तों को भी अपनी कार्य प्रणाली में उतारना चाहिए। सभी को अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से देश व समाज हित में करना चाहिए, यहीं इन महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर लैप्रोसी मिशन में रोगियों को अपर जिलाधिकारी श्री फिरमाल और डिप्टी कलेक्टर गौरव पांडे ने फल वितरित किए।
पुलिस विभाग अल्मोड़ा द्वारा भी महात्मा गांधी व

लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस लाइन प्रांगण में सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए राम धुन गायी गई। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने, कर्तव्य निष्ठता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने और देशहित के कार्यो में बढ़चढ़ कर आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर एसएसपी ने पुलिस विभाग के अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों को उपहार वितरित कर मिष्ठान वितरित किया।
कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक संचार राजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अशोक परिहार, वाचक श्याम सिंह रावत वाचक, डीसीआरबी प्रभारी भूपेन्द्र बृजवाल, एलआइयू निरीक्षक कमल कुमार पाठक, निरीक्षक सुरेश चन्द्र समेत पुष्पा भट्ट, महेश कश्यप, गणेश हरड़िया, दीपक कुमार पुलिस की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी एवं पुलिस लाईन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी थाना व चौकी स्तर पर भी दो अक्टूबर पर कार्यक्रम हुए और विशेष स्वच्छता अभियान चला।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub