सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से 25 सितंबर यानी कल गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जेपीएस मनराल ने बताया कि बेस अस्पताल परिसर में स्थित बहुउद्देश्यीय फार्मेसी संघ भवन में विचार गोष्ठी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले सुबह अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण होगा। अपराह्न मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी दीप प्रज्वलित कर विचार गोष्ठी का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार की थीम “स्वास्थ्य के बारे में सोचें, फार्मासिस्ट के बारे में सोचें” है। इस मौके पर उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सेवानिवृत्त फार्मेसी अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

