Almora: वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रियाएं आपसी तालमेल से पूरी हों

— डीएम वंदना ने वर्चुअल बैठक में एसडीएम व संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी वंदना ने सभी उप जिलाधिकारियों व कार्यदाई संस्थाओं के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वन भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रक्रियाओं को आपसी तालमेल से समय पर पूरा किया जाए। यह निर्देश उन्होंने आज कलेक्ट्रेट से वर्चुअल माध्यम से बैठक लेकर दिए।
जिलाधिकारी वंदना ने सड़क निर्माण वाले विभागों के अधिकारियों से कहा कि वन भूमि हस्तांतरण की होने वाली प्रक्रियाओं को आपसी समन्वय बनाकर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि, जो भूमि वन हस्तांतरण की प्रक्रिया में वन विभाग को उपलब्ध कराई गई है और जिसे संयुक्त निरीक्षण में वृक्षारोपण के लिए अनुपयुक्त बताया है, तो उसके लिए उपजिलाधिकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्वयं निरीक्षण करें और उसका नक्शा डिटेल तैयार करते हुए वास्तविक स्थिति का पता करें। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जल निगम, जल संस्थान के अधिशाषी अभियंताओं व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त प्रक्रिया में दस्तावेजों के सही प्रारूप में ऑनलाइन करने, भूमि के लिए (एनपीवी) नेट वर्तमान मूल्य का भुगतान करने समेत अन्य सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए कार्यों की विधिवत स्वीकृति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त भूमि के नामांतरण की अग्रिम कार्यवाही करनी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने वन पंचायतों के रिकार्डों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्तमान में जितने भी वन पंचायतों के दस्तावेज पूर्ण नहीं हैं, उन्हें अविलंब दुबारा ढूंढा जाए और जिन वन पंचायतों के दस्तावेज पूर्ण हैं, उनके संबंध में अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी (सिविल सोयम) ध्रुव सिंह मर्तोलिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।