सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि ग्रामीणों को समस्याओं के निदान के लिए भटकना नहीं पड़े, इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी मंशा से पूरे प्रदेश में तहसील दिवसों का आयोजन चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवसों में उठ रही समस्याओं का प्राथमिकता से निदान हो। श्री दास आज गरुड़ में आयोजित तहसील दिवस में बोल रहे थे।
जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकासखण्ड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में कुल 63 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतें सड़क मार्ग, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, खाद्यान्न से संबंधित रहीं और अधिकाशं समस्याओं का मौके पर ही निदान कर दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में आने वाली हर समस्या का निश्चित समयसीमा के अंदर समाधान करें। इसमें कोई विलंब या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और ऐसा होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
तहसील दिवस में ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख दीपा जोशी, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पंत, उप जिलाधिकारी गरूड़ राजकुमार पाण्डेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि व फरियादी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।