अल्मोड़ा : नगरखान क्षेत्र की समस्याओं पर मंथन, कई मांगों के प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर नगरखान में उक्रांद एवं राज्य आंदोलकारियों की बैठक हुई। जिसमें राज्य बनने के बाद राज्य आंदोलनकारियों व…

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर नगरखान में उक्रांद एवं राज्य आंदोलकारियों की बैठक हुई। जिसमें राज्य बनने के बाद राज्य आंदोलनकारियों व राज्य आंदोलनकारी बाहुल्य नगरखान क्षेत्र की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया और शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं के निदान में रूचि लेने की पुरजोर मांग की।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नगरखान क्षेत्र में 40 वर्ष पूर्व स्थापित राजकीय इन्टर कालेज का अभी तक भवन निर्माण निर्माण नहीं हो सका है जबकि बिगत 18 वर्ष से लगातार विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल सहित संबंधित अधिकारियों तथा सरकार से गुहार लगाते रहे हैं। बैठक में राजकीय इंटर कालेज नगरखान का शीघ्र भवन निर्माण करने, राज्य आंदोलनकारियों को 15 हजार रूपये पेंशन देने के साथ ही 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने, नगरखान में राजकीय महाविद्यालय तथा राजकीय पालीटेक्निक कालेज खोलने की मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा कुरी की झाड़ियों के कटान हेतु अभियान चलाने की मांग की गई, ताकि जंगली जानवरों का खतरा टले। एक अन्य प्रस्ताव में ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई। उक्रांद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी के आवास पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, राज्य आंदोलनकारी दौलत सिंह बगड्वाल, शंकरदत्त डालाकोटी, कृष्ण चन्द्र, नवीन चंद्र, बसंत जोशी, दीवान सिंह, कमलेश सिंह, रजत बगडवाल, पंकज सिंह सहित अनेक लोग उपस्थिर थे


One Reply to “अल्मोड़ा : नगरखान क्षेत्र की समस्याओं पर मंथन, कई मांगों के प्रस्ताव पारित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *