किच्छा ब्रेकिंग : स्वीट शाप स्वामी के युवा पुत्र के संदिग्ध मौत के मामले में निजी अस्पताल का संचालक गिरफ्तार

किच्छा । नगर के स्वीट हाउस स्वामी तथा वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव आयलानी के युवा पौत्र की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी निजी…




किच्छा । नगर के स्वीट हाउस स्वामी तथा वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव आयलानी के युवा पौत्र की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी निजी अस्पताल के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरे मामले में मजिस्ट्रेट जांच के बाद युवक की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने निजी अस्पताल के संचालक तथा युवक का उपचार करने वाले झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। ज्ञात हो कि गत 27 मई को नगर के सिंधी स्वीट हाउस के स्वामी तथा वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव आयलानी के 19 वर्षीय पौत्र सौरभ आयलानी का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित आराध्या पॉली क्लिनिक पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया था । इस दौरान अस्पताल संचालक डॉ डी सी चौधरी की गैरमौजूदगी में डॉ चरण सिंह ने सौरभ का उपचार किया और इंजेक्शन लगाने के बाद सौरभ को घर भेज दिया था। परिजनों के अनुसार इंजेक्शन लगाए जाने के बाद सौरभ की हालत बिगड़ गई और परिजन उसे उपचार के लिए पुनः डॉ. चरण सिंह के पास ले गए थे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉ. चरण सिंह ने सौरभ को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी, परंतु कुछ देर बाद मौके पर ही सौरभ ने दम तोड़ दिया था । परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम विवेक प्रकाश तथा एसीएमओ हरेंद्र मलिक द्वारा मामले की जांच करते हुए आरोपी चिकित्सकों सहित मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए थे । मजिस्ट्रेट जांच में अस्पताल के संचालक डॉ. डी सी चौधरी द्वारा अप्रशिक्षित व्यक्ति से मरीज का उपचार कराने तथा इलाज में लापरवाही किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक बी सी आर्य के अनुसार अस्पताल के संचालक डॉ. डीसी चौधरी को सूचना के आधार पर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के निर्देश पर आरोपी चिकित्सक को जेल भेज दिया गया है । इसी मामले में दूसरा आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है । अब देखना यह होगा कि मामले में दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी कब तक होगी ? सौरभ की मौत के बाद उनके परिजनों तथा दर्जनों लोगों द्वारा सौरभ को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर “जस्टिस फॉर सौरभ” मुहिम चलाकर जनता से समर्थन की अपील भी की गई थी । आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी के बाद युवा समाजसेवी व मृतक के रिश्तेदार दलीप आयलानी पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने सौरभ को न्याय दिलाने में निष्पक्ष कार्यवाही करने पर किच्छा पुलिस का आभार जताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *