पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में कल रात भी मौतीली बारिश हुई। बंगापानी के धामी के भ्योला तोक में बारिश के साथ हुये भू स्खलन में एक मकान दब गया। यहां दो लोगों के लापता होने और कई मवेशियों के मलबे में दबने की खबर आ रही है। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है । मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी के बंगापानी तहसील स्थित धामी गाँव के भ्यौला तोक में रवि-सोमवार की दरमियानी रात भारी बरसात के बाद जोरदार भूस्खलन हुआ है। । भूस्खलन की चपेट में एक विशना देवी का मकान आया।तब से ही 60 वर्षीय विशना देवी और 32 वर्षीय उनका बेटा जवाहर लापता हैं। ग्रामीणों के अनुसार उनके मवेशी मलवे के नीचे दब गए । बताया गया है की जवाहर की पत्नी इन दियों मायके में गई थी।
रात की भारी बारिश के बीच पड़ोसियों को घटना की जानकारी सुबह हुई।
जानकारी मिलने के बाद एस.डी.आर.एफ., पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए निकल गई है । इस बीच गांव के लोगों ने अपने स्तर से रैस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है ।
पिथौरागढ़ ब्रेकिंग: बंगापानी के भ्योला तोक में मकान पर गिरा मलबा, मां – बेटा लापता, पशु भी दबे
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में कल रात भी मौतीली बारिश हुई। बंगापानी के धामी के भ्योला तोक में बारिश के साथ हुये भू…