Bageshwar: कम्युनिटी पुलीसिंग पर कार्य करना प्राथमिकता—वर्मा

— नशे के खिलाफ चलेगा ठोस अभियान— गश्त बढ़ेगी और नियमित चेकिंग होगी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनवागंतुक पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने कहा कि कम्युनिटी पुलीसिंग…




— नशे के खिलाफ चलेगा ठोस अभियान
— गश्त बढ़ेगी और नियमित चेकिंग होगी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नवागंतुक पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने कहा कि कम्युनिटी पुलीसिंग पर कार्य करना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे। अपराध रोकने के लिए नियमित चेकिंग के साथ गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना नम्बर के वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक हिमाशु वर्मा ने कहा कि बागेश्वर में अन्य जिलों की अपेक्षा अपराध कम है, लेकिन चरस स्मैक के मामले बढ़े हैं। जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि जनपद में नशाखोरी रोकना व नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण ओवर स्पीड और बिना हेलमेट है। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट वाहनों पर कड़ी कार्यवाही अमल पर लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को जोड़कर कार्य किया जाएगा। पुलिस प्रशासन व आम जन को साथ लेकर जहां अपराध कम होंगे वही पुलिस का जनता से सीधा जुड़ाव भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि नाबालिको द्वारा वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन सीज की कार्यवाही कर उनके अभिभावकों का चालान किया जाएगा।

नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था सुधार के लिए व्यापारियों एवं पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर एक प्लान बनाया जाएगा। जिसे शीघ्र लागू भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल जनपद के किसी भी चौकी व थाना प्रभारियों को नही बदला जाएगा। सभी थानों व चौकियों की समीक्षा कर कमी पाए जाने के सुधार के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर पैनी नजर रखी जायेगी। इसके लिए साइबर सेल एवं एसओजी को मजबूत किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *