स्वास्थ्य मंत्री को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुयालबाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में ग्रामीण प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा कि यहां मरीजों को मूलभूत सुविधाएं भी सही से उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
यह एक दिवसीय धरना ग्राम प्रधान सिमराड़ भारतेंदु पाठक और ग्राम प्रधान कमोली तरुण कांडपाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल टम्टा के माध्यम से उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री को भेजा।
सीएचसी सुयालबाड़ी प्रदर्शन, यहां देखिए वीडियो —
सुविधाओं की कमी पर उठे सवाल
धरना-प्रदर्शन के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि नियमों के अनुसार सीएचसी में जो सुविधाएं होनी चाहिए, उनमें से कई नदारद हैं। यहां पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं। लाखों रुपये की लागत से स्थापित एक्स रे मशीन वर्षों से बेकार पड़ी है क्योंकि उसे चलाने के लिए तकनीशियन नहीं है। वहीं, अस्पताल की एंबुलेंस भी अक्सर खराब रहती है और केवल शो-पीस बनकर खड़ी है।
स्वास्थ्य शिविरों की मांग
वक्ताओं ने कहा कि सीएचसी की जिम्मेदारी है कि वह विभिन्न ग्रामों में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करे, लेकिन यह व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।
स्टॉफ की कमी पर नाराज़गी
धरने में शामिल लोगों ने कहा कि यहां का नियमित स्टॉफ अन्य केंद्रों से संबद्ध कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि या तो उन्हें वहीं पर स्थायी रूप से तैनात किया जाए अथवा उनका संबद्धिकरण समाप्त कर सीएचसी सुयालबाड़ी भेजा जाए, ताकि मरीजों को उचित उपचार मिल सके।
धरने में शामिल रहे ये लोग
धरना-प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष रामगढ़ अंकित पांडे, कनिष्ठ प्रमुख रामगढ़ रणजीत सिंह जीना, प्रधान कमोली तारादत्त कांडपाल, प्रधान बसगांव नंदू कांडपाल, प्रधान सिमराड़ भरतेंदु कांडपाल, बीडीसी सदस्य चंद्रा परगाई, प्रधान चौफा हरेंद्र सिंह नेगी और प्रधान रिकुरी हेमंत सिंह नेगी समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य निदेशक को अवगत कराया है, हफ्ते भर में होगा समस्या का समाधान : CMO
इधर सीएमओ नैनीताल ने पूछे जाने पर सीएनई (CNE) को बताया कि उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर स्वास्थ्य निदेशक को अवगत कराया गया है। एक्स—रे तकनीशियन की संबद्धता समाप्त करने को कहा गया है ताकि सीएचसी सीएचसी सुयालबाड़ी में वे उपलब्ध हो सकें। उम्मीद है कि एक हफ्ते के भीतर समस्या का समाधान हो जायेगा। वहीं, उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी की नियुक्ति के लिए वह पूरा प्रयास कर रहे हैं। स्वच्छक के पद पर भी आउटसोर्सिंग से नियुक्ति की जायेगी।
सीएचसी सुयालबाड़ी में प्रदर्शन का वीडियो —

