ब्रेकिंग न्यूज़ : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले लगवाई थी चीनी वैक्सीन

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इमरान खान शनिवार (20 मार्च) को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रधानमंत्री…


नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इमरान खान शनिवार (20 मार्च) को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रधानमंत्री के स्पेशल असिस्टेंट (स्वास्थ्य सेवा मामलों) फैजल सुल्तान ने इसकी जानकारी दी। इमरान खान वैक्सीन का एक डोज ले चुके थे।

बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य सेवा मामले के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फैजल सुल्तान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। हाल ही में इमरान खान ने चाइनीज वैक्सीन Sinovac और Sinopharm की डोज ली थी। हालांकि, वैक्सीन लगवाने के बाद भी इमरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके तमाम स्टाफ और उनसे मिलने वाले लोगों के भी कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इमरान में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं।

मालूम हो कि गुरुवार को ही इमरान खान ने कोविड-19 वैक्सीन लगावाई थी। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने देश के लोगों से महामारी के मामलों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह किया था। पाकिस्तान के पीएमओ ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान को आज वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने देश के लोगों से कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना के नए मामलों में तेजी आ रही है। शनिवार को 3,876 नए मामले सामने आए। पाकिस्तान में अब तक 62 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि मृतकों की संख्या 13 हजार से ज्यादा हो गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *