Breaking NewsCovid-19National

बड़ी खबर : प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग

नई दिल्ली| चीन, जापान और अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में हलचल शुरू हो गई हैं, केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई हैं। इस दौरान पीएम मोदी COVID19 से संबंधित स्थिति और देश में संबंधित पहलुओं की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की थी। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के मामलों में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं हो रही है, लेकिन वैरिएंट की पहचान के लिए सर्विलांस और ट्रैकिंग जरूरी है।

वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मीटिंग में बताया कि अब तक 27-28 फीसदी लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज ली है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर रखना चाहिए, खासकर बुजुर्गों को ताकि संक्रमण से बचा जा सके।

चीन में तबाही मचा रहा वैरिएंट भारत में भी मिला

चीन में ओमिक्रॉन का BF.7 वैरिएंट तबाही मचा रहा है। इसे अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक वैरिएंट माना जा रहा है। BF.7 का रिप्रोडक्शन नंबर 10 से 18 के बीच है। यानी, इस वैरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। बता दें कि गुजरात में अक्टूबर-नवंबर में ओमिक्रोन के बीएफ.7 और बीएफ.12 वेरिएंट से संक्रमित तीन मरीज सामने आए थे। जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया था। मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज किया गया और अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

Success Story: 18 की उम्र, शुभम ने किया कमाल, पहला प्रयास, NDA पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub