प्रधानमंत्री मोदी ने किया मुख्यमंत्री धामी को फोन, जोशीमठ मुद्दे पर हुई वार्ता

देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जोशीमठ भू-धंसाव का मुद्दा अब प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है, मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…


देहरादून| उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जोशीमठ भू-धंसाव का मुद्दा अब प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है, मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर जोशीमठ के संदर्भ में प्रभावितों की सुरक्षा व पुनर्वास हेतु उठाए गए कदमों एवं समस्या के समाधान हेतु तात्कालिक तथा दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति के विषय में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी ने मेरे साथ टेलीफोन पर बातचीत की और जोशीमठ की स्थिति और लोगों के पुनर्वास और सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा। उन्होंने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया हैं।


जोशीमठ मुद्दे पर पीएमओ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

इधर प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तराखंड के जोशीमठ मुद्दे पर चर्चा के लिये रविवार दोपहर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा आज अपराह्न में पीएमओ में कैबिनेट सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान जोशीमठ के जिला पदाधिकारी भी इस मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहेंगे। साथ ही उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक से जुड़ेंगे।

पीएमओ ने जोशीमठ मुद्दे पर बुलाई हाई लेवल मीटिंग


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *