HomeUttarakhandNainitalहल्दूचौड़ न्यूज : आदर्श प्रेस क्लब का 7वां स्थापना दिवस, मेधावी बच्चों...

हल्दूचौड़ न्यूज : आदर्श प्रेस क्लब का 7वां स्थापना दिवस, मेधावी बच्चों और बेहतरीन पत्रकारिता के लिये कलम के सिपाहियों का सम्मान

मुकेश कुमार
हल्दूचौड़। आदर्श प्रेस क्लब के सातवें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल,ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद बमेठा, जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा निभायी गई भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीते साल आई कोरोना महामारी जैसी जानलेवा बीमारी से जब भारत समेत पूरा विश्व जूझ रहा था तो वही कोरोना वायरस संक्रमण जैसी असमान्य परिस्थितियों में पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई ओर उसी का परिणाम है आज हर कोई कोराना महामारी से बचा हुआ है। हालांकि कई बार ऐसी असामान्य परिस्थिति भी नजर आ जाती है जिसमें मीडिया को परेशानी का सामना करना पड़ता।


उन्होंने कहा कि मीडिया का लोगों में विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन सर्वश्रेष्ठ ढंग से करना होगा तथा पत्रकारों को समाज में सद्भावना और प्रेम बनाये रखने के लिए आगे आना होगा ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में मीडिया पर बाजारवद पूरी तरह हावी है। जिस कारण पत्रकारों के समक्ष विविध प्रकार की मजबूरियां भी हैं।


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से जान पर खेलकर पत्रकारिता कि वह काबिले तरीफ है। उन्होंने कहा कि आज फ्रंटलाइन वर्कर को सम्मानित एवं मदद की जा रही है लेकिन पत्रकारों के लिए कोई ऐसी मदद ना सरकार द्वारा दी जा रही है ना ही जनप्रतिनिधियों द्वारा । उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने कोरोना काल में अपने को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार को पाला और इस महामारी से डटकर सामना किया।
उन्होंने कहा कि आज पत्रकार पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही घटनाएं चिंता का विषय हैं। वाक्ताओ ने केंद्र और राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग भी की।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल,ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी,जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट,विधायक प्रतिनिधि शलेन्द्र दुम्का, पूर्व ग्राम प्रधान कैलाश दुम्का, उमेश कबडवाल,भगवान सिंह गंगौला,राजेंद्र रावत, एनयुजे प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक,श्रमजीवी पत्रकार युनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जगाती ,श्रमजीवी पत्रकार युनियन के जिला उपाध्यक्ष तारा दत्त जोशी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि शोयब खान,नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह,पूर्व नगर पंचायत पवन कुमार चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,ईश्वरी दत्त भट्ट, हल्दूचौड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद बमेठा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हल्दूचौड़ के अध्यक्ष रमेश जोशी ,लालकुआं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, महामंत्री अजय अनेजा, अवनीश चौधरी,लालकुआ देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट,आम आदमी पार्टी के बरिष्ठ नेता दीपक पाडे, प्रेसक्लब लालकुआं अध्यक्ष बीसी भट्ट,प्रकाश जोशी,भुवन प्रसाद, उमेश राणा,ओमपाल कश्यप,चंदू खोलिया,बंसत पाडे,मुकेश कुमार, धर्मन्द्र आर्य,विक्की पाठक, ऐजाज अन्सारी, जफर अंसारी, गोपाल सिंह सजवाण, सचिन गुप्ता, मुन्ना अंसारी, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, दीप जोशी,पंकज पाडे ,सीमा पाठक सहित कई पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments