PoliticsUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : बमनपुरी के प्रधानपति, बीडीसी सदस्य समर्थकों समेत भाजपा में शामिल
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। ग्रामसभा बमनपुरी के ग्राम प्रधानपति अमरजीत सिंह और बीडीसी सदस्य महेश टम्टा अपने समर्थकों के साथ सौरभ बहुगुणा समक्ष भाजपा में शामिल हो गए। विधायक ने पार्टी में शामिल होने वालों को सदस्यता दिलाई और स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय सलुजा महामंत्री आदेश चौहान, राजू नगदली, ब्लॉक प्रमुख पति पलविंदर सिंह, उदय राना, दयानंद तिवारी, मोहित बिष्ट व अंकित आदि मौजूद रहे।