अल्मोड़ा: प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में श्रावणी मेले की तैयारियां शुरु

✍️ जिलाधिकारी विनीत तोमर ने ली बैठक, जरुरी इंतजामों पर चर्चा ✍️ पर सभी व्यवस्थाएं चाक—चौबंद करने के दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रसिद्ध जागेश्वरधाम…

प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में श्रावणी मेले की तैयारियां शुरु

✍️ जिलाधिकारी विनीत तोमर ने ली बैठक, जरुरी इंतजामों पर चर्चा
✍️ पर सभी व्यवस्थाएं चाक—चौबंद करने के दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रसिद्ध जागेश्वरधाम में आगामी 16 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारियां प्रशासन ने शुरु कर दी हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी एवं जागेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष विनीत तोमर ने टीआरसी जागेश्वर में जनप्रतिनिधियों, संबंधित अधिकारियों तथा पुजारियों की बैठक ली। जिसमें मेले के लिए जरुरी इंतजामों पर चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं को यथासमय चाक—चौबंद रखने के निर्देश दिए।

बैठक में मेले को भव्य बनाने तथा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने तथा श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई और सुझाव भी लिये गए। मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, मनमानी व अराजकता पर अंकुश जगाने के लिए पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अराजकता फैलाने वालों एवं मनमानी बरतने वाले टैक्सी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से पूर्व ही सभी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं। मेले के दौरान साफ—सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। स्वच्छता, कूड़ा—कचरा निस्तारण, टॉयलेट, जलापूर्ति, विद्युतापूर्ति व चिकित्सा व्यवस्था चौकस रखने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग एवं आबकारी विभाग को लगातार सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होटलों, ढाबों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में कमी नहीं रहने पाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय व्यापारियों, पुजारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए मुद्दों को सुना तथा सभी का समाधान करने का आश्वासन भी दिया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, उपजिलाधिकारी जैंती भनोली एन एस नगन्याल, जागेश्वर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट, प्रबंधक ज्योत्सना पंत, तहसीलदार बरखा जलाल, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, मंदिर पुजारी गण, संबंधित अधिकारी, स्थानीय व्यापारी समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *