हल्द्वानी : पशु प्रदर्शनी में प्रेमा देवी की गाय ने जीता चैम्पियन का ख़िताब
हल्द्वानी। शुक्रवार को विकासखंड धारी के ग्राम खुटियाखाल में पशुपालन विभाग द्वारा पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पशु प्रदर्शनी में लगभग 65 पशुओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से प्रेमा देवी पत्नी चंद्रशेखर की गाय ने चैम्पियन का ख़िताब जीता।
संकर गाय वर्ग में प्रेमा देवी, बद्री गाय वर्ग में कृष्ण सिंह, भैस वर्ग में प्रेमा देवी एवं बकरी वर्ग में गीता देवी के पशुओं ने प्रथम पुरुस्कार जीता।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ. पी. एस. भण्डारी ने किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी, निर्णायक दल में डॉ. के. के. जोशी, डॉ. रिज़वाना, हरी शंकर आर्य, विजय कुमार, विनीत पंत, नवराज, नेहा, आशा सेमवाल ने अपना सहयोग दिया। प्रदर्शनी में विनोद कुमार, मोहन सिंह, हरीश चंद्र, हरेंद्र सिंह ने अपना सहयोग दिया। संचालन डॉ. अनिल कुमार रावत द्वारा किया गया।
उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत
Uttarakhand : किशोरी को बंधक बना मारपीट करने वाला कारोबारी गिरफ्तार, पत्नी फरार
मान गए रूठे : अब इस्तीफा नहीं देंगे, हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ